Bareilly News: पति संग मिलकर की प्रेमी की हत्या, मुकेश हत्याकांड में खुलासा!

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेंथल में मुकेश नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि हत्या की वजह एक शादीशुदा महिला से मुकेश के अवैध संबंध थे। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा के अनुसार, 5 दिसंबर की सुबह सेंथल कस्बे के पास गेहूं के खेत में 22 वर्षीय मुकेश का शव बरामद हुआ था। पोस्टमॉर्टम में गला दबाकर हत्या करने और पहले बेरहमी से पीटने की पुष्टि हुई। शक के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी गांव के शानू और उसकी पत्नी नगमा को हिरासत में लिया। पूछताछ में शानू ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने पहले उसका निकाह नगमा से हुआ था। बाद में उसे जानकारी मिली कि नगमा और मुकेश शादी से पहले से ही रिश्ते में थे और शादी के बाद भी दोनों फोन पर बातचीत करते रहे। 4 दिसंबर की रात शानू मेले से लौटा तो उसने मुकेश को अपने घर में पत्नी नगमा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से में उसने दोनों की पिटाई की। मामला शांत कराने के लिए दोनों ने माफी भी मांगी। कुछ देर बाद नगमा अपने पति के साथ हो गई और मुकेश को बहाने से रात में दरगाह के पास जंगल की तरफ ले गई। वहां नगमा पहले मुकेश की छाती पर बैठकर वार करने लगी। इसके बाद दोनों ने मिलकर मुकेश का मुंह बंद कर गला दबा दिया, जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 10:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पति संग मिलकर की प्रेमी की हत्या, मुकेश हत्याकांड में खुलासा! #CityStates #Bareilly #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #SubahSamachar