Basant Panchami 2026: शुभ योग में वसंत पंचमी आज, जानें पूजा विधि से लेकर शुभ मुहूर्त तक सबकुछ

Basant Panchami 2026 Saraswati Puja Muhurat: हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर वसंत पंचमी मनाई जाती है। इस बार वसंत पंचमी 23 जनवरी 2026 को है। शास्त्रों के अनुसार, वसंत पंचमी ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित पर्व है। मान्यता है कि, इस दिन देवी का प्राकट्य हुआ था। इसी उपलक्ष्य में देशभर के मंदिरों, घरों और शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है। इस दौरान विद्यार्थी देवी की आराधना करते हुए पीले रंग की मिठाई भोग के रूप में अर्पित करते हैं। साथ ही सरसवती वंदना गाकर अपनी भावनाएं प्रकट करते हैं। इस वर्ष वसंत पचंमी न केवल धार्मिक बल्कि ज्योतिष दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन गजकेसरी योग का संयोग बना हुआ है। ऐसे में आइए इस दिन के महत्व को विस्तार से जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 15:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Basant Panchami 2026: शुभ योग में वसंत पंचमी आज, जानें पूजा विधि से लेकर शुभ मुहूर्त तक सबकुछ #Festivals #National #BasantPanchami2026 #BasantPanchami2026KabHai #SaraswatiPujaMuhurat #SaraswatiPujaVidhi #SubahSamachar