Hamirpur (Himachal) News: अप्रैल माह में प्राथमिक स्कूृलों में होगा बेस लाइन सर्वे

हमीरपुर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिला के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को जांचने के लिए बेस लाइन सर्वे होगा। सर्वे में स्कूल स्तर पर पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई का स्तर जांचा जाएगा ताकि समग्र शिक्षा अभियान, निपुण भारत मिशन के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रमों की स्थिति का पता लगाया जा सके। सर्वे के उपरांत विद्यार्थियों की स्थिति और पढ़ाई के स्तर का डाटा तैयार किया जाएगा और आगामी कार्यक्रमों को उसके अनुरूप संचालित किया जाएगा। बेस लाइन सर्वे में पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के पढ़ाई के स्तर, भाषा ज्ञान, बोलने की क्षमता, समझ और परख का पता लगाया जाएगा। सर्वे में समग्र शिक्षा अभियान के तहत निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जिला स्तर नियुक्त किए गए अकादमिक एसोसिएट रेंडम तरीके से स्कूलों में जाकर सर्वे प्रक्रिया को पूरा करेंगे। सर्वे में विद्यार्थियों से गणित, अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य ज्ञान और अन्य व्यावहारिक प्रश्न पूछे जाएंगे। सर्वे रिपोर्ट के बाद स्कूलों में आगामी सत्र से नए अभियानों को शुरू करने, शिक्षकों के लिए अलग कार्यशालाओं का आयोजन संबंधी निर्णय लिया जाएगा । सर्वे में प्रथम चरण में रेंडम स्कूलों का ही चयन होगा। रेंडम स्कूलों की रिपोर्ट के बाद अन्य स्कूलों में बेस लाइन सर्वे किया जाएगा।शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिला के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को जांचने के लिए बेस लाइन सर्वे होगा। सर्वे में स्कूल स्तर पर पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई का स्तर जांचा जाएगा। सर्वे में प्राथमिक स्कूलों का चयन रेंडम स्तर पर किया जाएगा।भवानी सिंह, मीडिया प्रभारी, जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान गौना करौर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: अप्रैल माह में प्राथमिक स्कूृलों में होगा बेस लाइन सर्वे #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar