Chamba News: मेडिकल कॉलेज के बाल रोग वार्ड में बीमार बच्चों पर रेंग रहे खटमल और कोकरोच
चंबा। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के बाल रोग वार्ड में खटमल और कॉकरोच मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। इसके चलते बच्चों के अभिभावक भी परेशान हैं। हैरानी इस बात की है कि अस्पताल प्रबंधन इसको लेकर लापरवाह बना हुआ है। कहने को तो अस्पताल के हर वार्ड में रोजाना सफाई की जाती है और बेडशीट बदली जाती हैं लेकिन शाम ढलते ही सफाई व्यवस्था की पोल खुल जाती है जब बिस्तरों पर खटमल और कॉकरोच रेंगना शुरू कर देते हैं। मरीजों की दवाई से लेकर खाने के लिए रखे अन्य सामान पर भी ये जीव चलते रहते हैं। उन्हीं खाद्य पदार्थों को खाने से बच्चे और बीमार हो सकते हैं। हैरानी की बात है कि आज तक शाम के समय मरीजों को हो रही इस समस्या को जांचने के लिए कोई अधिकारी वार्ड में नहीं पहुंचा। चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के नेता भी अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के दावे करते हैं लेकिन चुनाव के बाद कोई भी नेता मरीजों का हालचाल पूछने के लिए अस्पताल के वार्ड तक नहीं पहुंचता। मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज के बाल रोग वार्ड में एक बिस्तर पर दो बच्चे उपचाराधीन हैं। सर्दियों के मौसम में बच्चे सर्दी, जुकाम और बुखार की चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं। ऐसे में इलाज के दौरान बिस्तर पर खटमल और कॉकरोच उनका मर्ज बढ़ा रहे हैं। यह समस्या अभी ध्यान में लाई गई है। जल्द वार्ड में बीमार बच्चों को कॉकरोच और खटमलों से निजात दिलाई जाएगी। वार्ड में रोजाना सफाई की जाती है।- डॉ. पंकज गुप्ता, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज चंबा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 21:41 IST
Chamba News: मेडिकल कॉलेज के बाल रोग वार्ड में बीमार बच्चों पर रेंग रहे खटमल और कोकरोच #Chamba #Medical #College #SubahSamachar