Kurukshetra News: बीड़ कालवा की महिला टीम रस्साकशी में द्वितीय

बाबैन। कस्बे में सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण के अंतर्गत आयोजित विधानसभा स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीड़ कालवा की महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ टीम ने अब लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। गांव की इस टीम में प्रवीन कुमारी, सीमा रानी, ज्योति रानी, सरोज रानी, नेहा रानी, रजनी रानी, कविता, रीना देवी, नीतू रानी, सरोज रानी, सरोज बाला और दिव्यांका शामिल थी। ये जानकारी खेल कोच सुदेश रानी ने दी।उन्होंने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली इन प्रतिभावान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाकर सांसद नवीन जिंदल ने महिला सशक्तिकरण की एक अनुपम मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े प्लेटफार्म पर खेलने का अवसर मिलना खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ाता है और उन्हें भविष्य में और ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित करता है। क्षेत्र की यह टीम अब लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाने के लिए पुरजोर प्रयास करेगी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 03:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: बीड़ कालवा की महिला टीम रस्साकशी में द्वितीय #BeedKalwaWomen'sTeamSecondInTug-of-war #SubahSamachar