Begum Para: देश की पहली ग्लैमर गर्ल थीं बेगम पारा, एक्ट्रेस का फोटो जेब में रख जंग लड़ते थे अमेरिकी सैनिक
आज के दौर में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपना बोल्ड फोटोशूट कराती हैं और अपने हॉट अवतार से खूब सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन 40 और 50 के दशक में ऐसे फोटोशूट कराना हैरान कर देता था। आज हम आपको ऐसी ही एक अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने उस दौर मेंबोल्ड फोटोशूट से हिंदी सिनेमा में भूचाल ला दिया था। दरअसल, बातबेगम पारा की हो रही है, जिनका आज जन्मदिवस है।25 दिसंबर 1926 को इस दुनिया में कदम रखने वाली इस अभिनेत्री से जुड़ी कुछ खास बातें हम आपको बता रहे हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 17:58 IST
Begum Para: देश की पहली ग्लैमर गर्ल थीं बेगम पारा, एक्ट्रेस का फोटो जेब में रख जंग लड़ते थे अमेरिकी सैनिक #Bollywood #National #DilipKumar #AyubKhan #BollywoodFirstGlamorGirl #BegumPara #KnowAboutBegumPara #BegumParaBirthday #SubahSamachar