Yoga Tips: थायराइड कंट्रोल करना है? ये 5 योगासन आपके लिए वरदान हैं

Yoga Poses For Thyroid Control: थायराइड एक ग्रंथि है जो गर्दन में स्थित होती है और यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करती है। आजकल थायराइड की समस्या पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक देखने को मिल रही है। वजन बढ़ना, थकान, तनाव, गले में सूजन और हार्मोनल असंतुलन इसके आम लक्षण हैं। लेकिन खुशखबरी ये है कि कुछ योगासन नियमित रूप से करने से थायराइड को कंट्रोल में रखा जा सकता है।योग एक प्राकृतिक उपाय है, जोन केवल थायराइड ग्रंथि को सक्रिय करते हैं, बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करते हैं, जिससे हार्मोन बैलेंस बना रहता है। यहां प्रभावशालीपांचआसान और असरदार योगासन बताए जा रहे हैं जोथायराइड मरीजों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद माने जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 11:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yoga Tips: थायराइड कंट्रोल करना है? ये 5 योगासन आपके लिए वरदान हैं #YogaAndHealth #National #YogaTips #Thyroid #SubahSamachar