Bhagyashree: सलमान खान मेरे साथ खड़े रहे , भाग्यश्री ने साझा किया हिमालय दासानी संग शादी से जुड़ा किस्सा

लगभग 36 साल पहले फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान और भाग्यश्री की रोमांटिक जोड़ी ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म के बाद अचानक भाग्यश्री ने शादी कर ली। इस शादी के लिए जहां उनके परिवार वाले राजी नहीं थे, वहीं सलमान ने बहुत सपोर्ट किया। इसी बात को हाल ही में भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू में साझा किया है। सबसे आखिर तक शादी में रहे सलमान खान हाल ही में ब्यूटी बाय बाई (Beauty By Bie) के पॉडकास्ट में भाग्यश्री ने अपनी शादी से जुड़ा किस्सा साझा किया। वह कहती हैं, सलमान हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। वह बहुत प्रोटेक्टिव थे। जब मैंने शादी करने का फैसला किया, तो मेरी तरफ से कोई नहीं था। लेकिन सलमान पूरे समय मेरे साथ थे और वही सबसे आखिर तक शादी मे रहे। मुझे उनसे इस बात की उम्मीद नहीं थी। मैं कहूंगी कि वह बहुत शरारती थे, लेकिन वह बहुत प्यारे भी थे। बताते चलें कि भाग्यश्री और हिमालय ने 1989 में शादी कर ली थी। इस साल सलमान और भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज हुई, जो बहुत बड़ी हिट साबित हुई। भाग्यश्री और हिमालय दासानी की शादी के लिए घरवाले राजी नहीं थे, तो वह घर से भाग गए थे। सलमान खान और राजेश खन्ना के स्टारडम का किया कंपैरिजन अपने इंटरव्यू में भाग्यश्री ने सलमान खान के स्टारडम को लेकर भी बात की। वह कहती हैं, सलमान ने जिस तरह का स्टारडम देखा है, मुझे शक है कि आज के किसी भी यंग स्टार को उस तरह का स्टारडम मिल पाएगा। मुझे लगता है कि उनका स्टारडम राजेश खन्ना जैसा था। ये खबर भी पढ़ें:Salman Khan:उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के यहां गणपति उत्सव में पहुंचे सलमान, बहन-बहनोई अर्पिता-आयुष भी आए नजर इस फिल्म में नजर आएंगी भाग्यश्री भाग्यश्री ने चाहे फिल्म मैंने प्यार किया के बाद शादी कर ली और करियर से ब्रेक ले लिया। लेकिन पिछले कुछ वर्षोंसे वह फिल्म, वेब सीरीज में एक्टिव हैं। जल्द ही रितेश देशमुख डायरेक्टेड फिल्म राजा शिवाजी में दिखाई देंगी। इस फिल्म में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, जेनेलिया देशमुख, महेश मांजरेकर और फरदीन खान भी हैं। यह फिल्म अगले साल मई महीने में रिलीज होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhagyashree: सलमान खान मेरे साथ खड़े रहे , भाग्यश्री ने साझा किया हिमालय दासानी संग शादी से जुड़ा किस्सा #Bollywood #Entertainment #National #Bhagyashree #SalmanKhan #HimalayaDasani #SubahSamachar