Solan News: भारत मिस्टर और रीतिका चुनी मिस फ्रेशर

अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट में स्वागत पार्टी का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीदाड़लाघाट (सोलन)। अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट में स्वागत पार्टी का आयोजन किया गया, इसमें रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंबुजा तकनीकी संस्थान की भूतपूर्व छात्रा एवं वर्तमान में कॅरिअर प्वाइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर में सहायक आचार्य (योग) कमलेश कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा भारत मिस्टर और रितिका को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। साथ ही रवीना मिस और पारस चुने मिस्टर पर्सनैलिटी। आईटीआई के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों और प्रशिक्षकों की संप्रेषण क्षमता, आत्मविश्वास और टीमवर्क को प्रोत्साहित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस मौके पर राज कुमार गुप्ता, मोहित शर्मा, स्वाति गौतम, नंदलाल शर्मा, मोनिका चंदेल, मुनीश शर्मा, राजेश शर्मा, दलीप कुमार, विनोद वर्मा, संदीप अरोड़ा, दलीप ठाकुर, सुनील कुमार, धनीराम सहित अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: भारत मिस्टर और रीतिका चुनी मिस फ्रेशर #BharatBecameMisterAndRitikaWasChosenAsMissFresher. #SubahSamachar