US: राहुल ने क्यों निकाली थी 'भारत जोड़ो यात्रा'? राजनीति में 'प्यार' के विचार भी बोले; सरकार पर किए तीखे हमले

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के डलास स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने राजनीति में प्यार का विचार पेश किया। इसके आयोजन के कारणों पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के पीछे का कारण यह था कि भारत में लोगों तक बात पहुंचाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। हमने जो भी किया, वह सब बंद था। हमने संसद में बात की। यह टेलीविजन पर नहीं दिखाया गया। हम मीडिया के पास जाते हैं, वे हमारी बात नहीं सुनते। हम कानूनी व्यवस्था के पास भी दस्तावेज लेकर जाते हैं, लेकिन कुछ नहीं होता। इसलिए हमारे सभी रास्ते बंद थे। लंबे समय तक हम समझ नहीं पाए कि बात कैसे करें, लोगों तक अपनी बात कैसे पहुंचाएं और फिर अचानक हमें यह विचार आया कि देश भर में पैदल चलने से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है और इसलिए हमने यह किया। राहुल ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि इतना सब कुछ आसान रहा। इससे मेरे काम के बारे में सोचने के तरीके में बदलाव आया। इससे राजनीति को देखने के मेरे तरीके, हमारे लोगों को देखने के मेरे तरीके, बात करने के तरीके, सुनने के तरीके में पूरी तरह से बदलाव आया। मेरे लिए सबसे शक्तिशाली चीज जो हुई, वह यह थी कि हमने निश्चित रूप से भारत में पहली बार (संभवतः कई देशों में पहली बार) राजनीति में 'प्यार' के विचार को पेश किया। उन्होंने कहा कि यह अजीब है, क्योंकि अधिकांश देशों में राजनीतिक बातचीत या प्रतिद्वंद्विता में आपको 'प्यार' शब्द कभी नहीं मिलेगा। आपको नफरत, गुस्सा, अन्याय, भ्रष्टाचार मिलेगा। 'भारत जोड़ो यात्रा' ने वास्तव में उस विचार को भारतीय राजनीतिक प्रणाली में पेश किया और मुझे इस बात पर आश्चर्य है कि यह विचार कैसे काम कर रहा है। तीन दिवसीय अनौपचारिक यात्रा पर राहुल दरअसल, राहुल गांधी अमेरिका की तीन दिवसीय अनौपचारिक यात्रा पर हैं। इस दौरान वे डलास, टेक्सास और वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों और युवाओं से बातचीत करेंगे। सोमवार से शुरू हो रही वाशिंगटन डीसी की अपनी यात्रा के दौरान वह सांसदों और अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिल सकते हैं। वह शनिवार रात को डलास पहुंचे थे। इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और इसकी अमेरिकी विंग के अध्यक्ष मोहिंदर गिलजियान ने उनका स्वागत किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 08:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



US: राहुल ने क्यों निकाली थी 'भारत जोड़ो यात्रा'? राजनीति में 'प्यार' के विचार भी बोले; सरकार पर किए तीखे हमले #IndiaNews #National #SubahSamachar