Bharat Jodo Yatra: यूपी में यात्रा का आज तीसरा दिन, ऊंचा गांव में बनाया गया वीआईपी कैंपस, ये है खाने का मैन्यू
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा का यूपी में तीसरा दिन है। आज यात्राकीशुरुआत शामली जिले के ऐलम गांव से की गई। भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर बुधवार को ही दिल्ली-शामली-सहारनपुर हाईवे पर यूपी रोडेवज समेत भारी वाहन बंद कर दिए गए थे। बसें बंद होने से सवारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आज पानीपत-खटीमा हाईवे और कांधला-कैराना मार्ग बंद रहेंगे। भारत जोड़ो यात्रा पानीपत जिले में प्रवेश करने के बाद हाईवे को खोला जाएगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत आज ऊंचागांव पहुंचे हैं,जहां वह पांच से छह घंटे विश्राम करेंगे। राहुल के विश्राम स्थल पर वीआईपी कैंप के साथ ही कर्मचारियों के रुकने के लिए अलग कैंपस बनाया गया है। 10 बीघा भूमि पर खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। साथ ही खाना बनाने के लिए राजस्थान के 90 हलवाई लगे हुए हैं। जिड़ाना गांवमें राहुल गांधी ने जाहिद हसन के परिवार से मुलाकात की। यहां तक तकरीबन 30 मिनट रुके और फिर कैंप चले गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 11:44 IST
Bharat Jodo Yatra: यूपी में यात्रा का आज तीसरा दिन, ऊंचा गांव में बनाया गया वीआईपी कैंपस, ये है खाने का मैन्यू #CityStates #Shamli #UttarPradesh #Meerut #Baghpat #SubahSamachar