Bhiwani News: 18 घंटे में इंदौर से 900 KM का सफर तय कर सिंबा पहुंचा भिवानी, देखने वालों की उमड़ी भीड़
इंदौर से 900 कि.मी. दूर का सफर 18 घंटे में तय कर सिंबा बब्बर शेर नव वर्ष के पहले दिन आखिरकार भिवानी लघु चिड़ियाघर में दोपहर बाद साढ़े तीन बजे पहुंच गया। पिकअप गाड़ी में विशेष सुरक्षा इंतजामों के साथ एक्सपर्ट की निगरानी में सिंबा को तीन सदस्यीय टीम इंदौर से भिवानी लेकर आई। सिंबा को 30 दिन तक लघु चिड़ियाघर में दर्शकों के लिए नजरबंद रखा जाएगा। इसके लिए अलग से बाड़े में व्यवस्था की गई है। नए साल पर नए बब्बर शेर को देखने के लिए भी चिड़ियाघर में दर्शकों की भीड़ उमड़ी, मगर दर्शकों को शेर के बाड़े के आसपास भी नहीं फटकने दिया गया। उसे सुरक्षा इंतजामों के बीच स्पेशल बाड़े के अंदर पिंजरे से निकाल दाखिल कराया तो सिंबा दहाड़ने लगा। जिसकी दहाड़ ने मादा गीता व नर शिवा की बैचेनी बढ़ा दी। जिसके बाद एक्सपर्ट टीम ने उसका हेल्थ चेकअप किया और फिर शाम को भोजन भी खिलाया। इंदौर से बब्बर शेर सिंबा को लेकर शनिवार शाम छह बजे वन्य प्राणी निरीक्षक ज्योति कुमार, रोहतक से वन्य प्राणी चिकित्सक अशोक खासा व कीपर दिलबाग की निगरानी में पिकअप गाड़ी में लेकर टीम भिवानी के लिए रवाना हुई थी। वन्य प्राणी निरीक्षक ज्योति कुमार ने बताया कि सिंबा को इंदौर में रवानगी से पहले 12 किलोग्राम खुराक दी गई थी। जिसके बाद बीच रास्ते में सिर्फ उसने पानी पिया। यहां लाने के बाद शाम को हेल्थ चेकअप के बाद उसे खुराक दी गई है। बाड़े में किया गया ठंड से बचाव के लिए हीटर का इंतजाम सिंबा बब्बर शेर के लिए बाड़े में ठंड से बचाव के लिए हीटर का प्रबंध किया गया। क्योंकि इंदौर में मौसम सामान्य था लेकिन यहां ज्यादा ठंड है। ऐसे में अचानक बदले मौसम की वजह से भी उसको कोई दिक्कत न हो इसके लिए बाड़े का तापमान भी संतुलित रखा जा रहा है। गीता व शिवा भी बाड़े में नए शेर के आने से दिखे बेचैन जब सिंबा बब्बर शेर को बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा था तो पहले से ही मौजूद मादा गीता व नर शिवा भी बाड़े में इधर-उधर घूमकर अपनी बेचैनी और उत्सुकता का इजहार कर रहे थे। फिलहाल सिंबा को इन दोनों से अलग-थलग बाड़े में रखा जाएगा। लेकिन नए साल के पहले दिन गीता और शिवा ने भी बब्बर शेर सिंबा का स्वागत दहाड़ के साथ किया। सिंबा को सुरक्षित ढंग से लंबे सफर के बाद स्पेशल बाड़े में शिफ्ट किया गया है। उसे 30 दिन तक विशेष निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद ही उसे दर्शकों के लिए खुले बाड़े में छोड़ा जाएगा। पहले से मौजूद गीता और शिवा के साथ सिंबा घुलमिल सके, इसके भी प्रयास किए जाएंगे।-वन्य निरीक्षक परमजीत सिंह, इंचार्ज चौ. सुरेंद्र सिंह मेमोरियल लघु चिड़ियाघर, भिवानी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 00:18 IST
Bhiwani News: 18 घंटे में इंदौर से 900 KM का सफर तय कर सिंबा पहुंचा भिवानी, देखने वालों की उमड़ी भीड़ #CityStates #Bhiwani #Haryana #ZooInBhiwani #Lion #BhiwaniNews #Simba #BabbarLion #BhiwaniZoo #SubahSamachar