Bhopal: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा 10 करोड़ मानहानि नोटिस मामले में अरुण यादव बोल- आवाज दबाने का प्रयास
सौरभ शर्मा मामले में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया को 10 करोड़ मानहानि नोटिस जारी किए गए हैं जिस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने मामले में तंज कैसा है और कहा है कि मीडिया की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग विपक्ष एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रहे है। हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल साइड एक्स पर लिखा कि देशभर में चर्चित परिवहन घोटाले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करने पर पूर्व मंत्री भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया एवं मीडिया संस्थानों को मानहानि का नोटिस भेजना दर्शाता है कि सत्ता में बैठे लोग विपक्ष एवं लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया की आवाज़ दबाने का प्रयास कर रहे है, जो हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे । जाने क्या है नोटिस नोटिस में भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रवक्ता ने झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाकर उनकी मानहानि करने की कोशिश की है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा के पास मिली अकूत दौलत को सबने देखा है। इस परिवहन घोटाले में कई नेताओं के नाम सामने आए हैं, जिनका सौरभ शर्मा से कनेक्शन था। भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, और पूर्व मुख्य सचिव के नाम भी इसमें शामिल थे। कांग्रेस ने सौरभ कनेक्शन की जांच की मांग की थी और इसकी सीबीआई जांच की भी अपील की थी। कनूनी तरीके से देंगे जवाब बरोलिया ने आगे कहा कि विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस का कर्तव्य है कि वह जनता की आवाज उठाए। भूपेंद्र सिंह द्वारा भेजे गए मानहानि नोटिस का कांग्रेस कानूनी तरीके से जवाब देगी और जनता की आवाज उठाने की लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस डरने वाली नहीं है और जनता की ओर से उठाई गई आवाज को निरंतर आगे बढ़ाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:30 IST
Bhopal: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा 10 करोड़ मानहानि नोटिस मामले में अरुण यादव बोल- आवाज दबाने का प्रयास #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar