Bhopal News: एक पते पर 108 वोटर, मौके पर मिले सिर्फ 4, फिर भी वेरिफिकेशन पूरा, कांग्रेस ने उठाए SIR पर सवाल
केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर राजधानी भोपाल में चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान गंभीर गड़बड़ियों का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेताओं ने नरेला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में अनियमितताओं को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रमाण सहित आवेदन सौंपा। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने बताया कि नरेला विधानसभा के एक पते पर 108 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं, जबकि मौके पर बूथ लेवल अधिकारी को केवल चार मतदाता ही मिले, इसके बावजूद सभी वोटर्स का वेरिफिकेशन पूर्ण दिखा दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा जारी सर्वे आंकड़ों में भी संबंधित मतदान केंद्र पर वेरिफिकेशन पूरा होना दर्शाया गया है। संशोधन के बाद ही तैयार की जाएगीफाइनल रिपोर्ट उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत फॉर्म और सूची का अध्ययन करने के बाद कहा कि तथ्यों की जांच कर आवश्यक संशोधन के बाद ही फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने नरेला विधानसभा से जुड़े सैकड़ों आवेदन प्रपत्र प्रशासन को सौंपे। यह भी पढ़ें-इंडिगो संकट से राहत की शुरुआत, भोपाल एयरपोर्ट पर उड़ानें पटरी पर लौटीं, केवल एक फ्लाइट कैंसिल एक ही पते पर 100 से अधिक वोटरों के नाम दर्ज मनोज शुक्ला ने आरोप लगाया कि करोंद, छोला, अशोका गार्डन, अन्ना नगर और रचना नगर समेत कई क्षेत्रों में एक ही पते पर 100 से अधिक वोटरों के नाम दर्ज पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि फिजिकल वेरिफिकेशन में लगभग 25 प्रतिशत मतदाता मौके पर मौजूद नहीं मिले, जो मतदाता सूची की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है। शुक्ला ने कहा कि यह मामला सिर्फ ट्रेलर है और केंद्रीय चुनाव आयोग की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद पूरी तस्वीर सामने आएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 40 हजार फर्जी मतदाताओं के दम पर भाजपा को फायदा पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान भोपाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित खत्री सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह भी पढ़ें-धर्मांतरण के बाद वापसी,भोपाल के युवक ने सनातन में लौटने का लिया संकल्प,गुफा मंदिर में हुए संस्कार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 16:13 IST
Bhopal News: एक पते पर 108 वोटर, मौके पर मिले सिर्फ 4, फिर भी वेरिफिकेशन पूरा, कांग्रेस ने उठाए SIR पर सवाल #CityStates #Bhopal #BhopalNews #108VotersRegisteredAtOneAddress #ButOnly4WereFoundAtTheLocation #VerificationWasCompleted #CongressHasRaisedQuestionsAboutTheSir #SpecialInvestigationReport #SubahSamachar
