Bhopal News: दसवीं की परीक्षा से पहले पूर्व विधायक के पोते ने लगाई फांसी, पढ़ाई को लेकर तनाव में रहता था किशोर
भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में रहने वाले दसवीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह बोर्ड परीक्षा को लेकर काफी तनाव में चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। परिजनों के बयान के बाद घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृतक किशोर उत्तर प्रदेश के पूर्व विधयक व समाजवादी पार्टी के नेता नरेश सिंह पटेल का पोता बताया रहा है। जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ ठाकुर पुत्र स्वर्गीय प्रमोद ठाकुर (15) रामायण साउथ एवेन्यू कटारा हिल्स में रहता था और निजी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता था। उसके पिता खेती किसानी करते थे, जिनका कुछ समय पहले निधन हो चुका है। परिवार के पास काफी जमीन है, लेकिन मां बच्चों को पढ़ाने के लिए कटारा हिल्स में रहती थी। सिद्धार्थ की एक बड़ी बहन और छोटा भाई है। बुधवार की रात करीब आठ बजे मां पूजापाठ कर रही थी। पूजा करने के बाद वह आरती की थाली लेकर सिद्धार्थ के कमरे में पहुंची तो वह साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर लटका मिला। शोर मचाने पर मामा और अन्य लोग पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया। छात्र के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिजनों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह बोर्ड परीक्षा को लेकर काफी तनाव में था। अनुमान है कि इसी कारण उसने खुदकुशी की होगी, लेकिन सही कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 19:08 IST
Bhopal News: दसवीं की परीक्षा से पहले पूर्व विधायक के पोते ने लगाई फांसी, पढ़ाई को लेकर तनाव में रहता था किशोर #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar