भूमि पेडनेकर ने इंटरनेट स्क्रोलिंग को कहा 'दलदल', फेक कंटेंट पर भी एक्ट्रेस ने रखी अपनी राय
भूमि पेडनेकर की क्राइम बेस्ड सीरीज 'दलदल' में उनके किरदार की दर्शक काफी तारीफ कर रहें हैं। बचपन के ट्रामा और मानसिक हालत को जोड़ कर बनी हुई ये सीरीज कई परतें खोलतीं हैं।अमर उजाला को दिए अपने इस इंटरव्यू में अभिनेत्री ने एंटरप्रेन्योर के तौर पर कई बातें साझा कीं हैं। भूमि ने इंटरनेट स्क्रोलिंग को बताया 'दलदल' भूमि की वेब सीरीज 'दलदल' आज के दौर में समाज में हो रहेअपराधके पीछे के कारण को भी दिखाया गया है। सीरीज में इन अपराधों के होने के कारण को भी दर्शाया गया। भूमि से जब उनके सबसे बड़े दलदल के बारे पूछा गया। भूमि ने कहा 'मेरे साथ सबसे बड़ा दलदल मेरी इंटरनेट स्क्रोलिंग थी। मुझे सोशल मीडिया यूज करते वक्त पता ही नहीं चलता था कि कब कितना समय निकल गया यह एक ऐसी आदत थी जिससे बाहर निकलना जरूरी था और मैंने इसे धीरे-धीरे बदला भी। आज सोशल मीडिया एक बेहद डरावनी जगह बन गया है। सोशल मीडिया पर अगर किसी के बारे में एक बार कुछ गलत कह दिया जाए तो बाकी लोग भी वही दोहराने लगते हैं और वह चीज एक ट्रेंड बन जाती है। लोगों के लिए जागरुक रहना और खुद को इस दलदल से बाहर निकालना जरूरी है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 31, 2026, 08:43 IST
भूमि पेडनेकर ने इंटरनेट स्क्रोलिंग को कहा 'दलदल', फेक कंटेंट पर भी एक्ट्रेस ने रखी अपनी राय #Bollywood #WebSeries #CelebsInterviews #National #ActressBhumiPednekar #Daldal #SocialMedia #BhumiPednekarOnSocialMedia #WebSeriesDaldal #BhumiPednekar #SubahSamachar
