Jodhpur News: साध्वी प्रेम बाईसा की रहस्यमयी मौत, 4 घंटे बाद आई इंस्टाग्राम पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस
जोधपुर के पाल रोड क्षेत्र से जुड़ी 23 वर्षीय कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के लगभग चार घंटे बाद उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक कथित सुसाइड पोस्ट सामने आने से मामला और भी रहस्यमय हो गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार साध्वी को उनके पिता वीरमनाथ और एक युवक कार से पाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी (पश्चिम) छवि शर्मा ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर होगा, फिलहाल हर एंगल से जांच जारी है। रात 9:28 बजे साध्वी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा की गई, जिसमें लिखा था- मैं इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा… मेरे जीते जी नहीं तो जाने के बाद तो न्याय मिलेगा। पुलिस इस पोस्ट की डिजिटल फॉरेंसिक जांच भी कर रही है। ये भी पढ़ें:Rajasthan Politics:पूर्व CM राजे 35 वर्ष के पुराने सियासी सफर को यादकर हुईं भावुक, सक्रियता के मायने क्या निजी अस्पताल के डॉ. प्रवीण जैन ने बताया कि परिजनों के अनुसार साध्वी को बुखार था और इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल लाए जाने तक शरीर में कोई हरकत नहीं थी। चिकित्सकों ने उन्हें रिवाइव करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस आश्रम के बाहर खड़ी एंबुलेंस से शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए ले गई। इस दौरान आश्रम के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र रही। साध्वी प्रेम बाईसा मूलतः बालोतरा के गिड़ा क्षेत्र के कुंपलिया गांव की निवासी थीं। उन्होंने दिसंबर 2024 में अपने पिता के साथ आरती नगर में साधना कुटीर आश्रम की स्थापना की थी। वे सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय थीं और उनके लाखों फॉलोअर्स बताए जाते हैं। इस मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 04:23 IST
Jodhpur News: साध्वी प्रेम बाईसा की रहस्यमयी मौत, 4 घंटे बाद आई इंस्टाग्राम पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस #CityStates #Crime #Jodhpur #Rajasthan #SadhviPremBaisa #SuspiciousDeath #SuicideNoteFoundOnInstagram #JodhpurNews #PalRoad #DigitalForensics #SubahSamachar
