एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें: तीन दवा कारोबारियों की संपत्ति की कुर्क, आतिशबाजी पड़ गई भारी

News Update:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ जोनल कार्यालय ने उत्तर प्रदेश में एनआरएचएम घोटाले के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत तीन दवाई कारोबारियों की 89.84 लाख रुपये की चल और अचल संपत्तियां कुर्क की है। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से बताया गया कि दस मार्च को कुर्क की गई संपत्तियों में एसके पांडेय और एके शुक्ला के नाम पर 68.62 लाख रुपये मूल्य की सात बैंक जमा राशि, निरुपमा पांडेय के नाम पर 10.16 लाख रुपये मूल्य का एक मकान और एसएन गुप्ता के नाम पर 11.06 लाख रुपये मूल्य का एक भूखंड शामिल है। ये अचल संपत्तियां लखनऊ और वाराणसी में स्थित हैं। ईडी ने वर्ष 2012 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। मारपीट के बाद युवक को घसीटने का वीडियो वायरल चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज बाजार में हथियर के रहने वाले अधिवक्ता के साथ मारपीट व लूट के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। वहीं, थाने के अंदर एक आरोपी को घसीटकर ले जाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी का हाथ छुड़ाकर भाग भी निकला। चोलापुर थाना प्रभारी राकेश कुमार गौतम ने बताया कि मारपीट का मामला था। इस मामले में दोनों पक्षों को थाने लाया गया था। एक पक्ष द्वारा दुर्व्यवहार किया गया, जिस पर युवक को पकड़कर थाने के अंदर लाया जा रहा था। वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 06:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें: तीन दवा कारोबारियों की संपत्ति की कुर्क, आतिशबाजी पड़ गई भारी #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar