Bigg Boss 16: बिग बॉस में फिर से एंट्री करेंगे अब्दु रोजिक! जानिए क्या है अफवाहों की सच्चाई
टेलीविजन का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। शो में पिछले हफ्ते बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला था। बता दें कि वीकेंड का वार में अब्दु रोजिक, श्रीजिता डे के साथ ही साजिद खान को घर से बहार का रास्ता दिखा दिया गया था। ऐसे में अब बिग बॉस 16 की ट्रॉफी के लिए नौ कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, जो की अपने आप में काफी मजेदार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 21:38 IST
Bigg Boss 16: बिग बॉस में फिर से एंट्री करेंगे अब्दु रोजिक! जानिए क्या है अफवाहों की सच्चाई #Bollywood #National #BiggBoss16 #अब्दूरोजिक #अब्दुरोजिकवीकेंडकावार #अब्दुरोजिकबिगबॉस16 #अब्दुरोजिककानयागाना #AbduRozikInWeekendKaVaar #SubahSamachar