Bigg Boss 16: सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट करने पर ट्रोल हुए शिव, नॉमिनेट करने पर भड़कीं प्रियंका

बिग बॉस 16 में आजकल कंटेस्टेंट टिकट टू फिनाले के लिए लड़ रहे हैं। फिलहाल निमृत के पास यहटिकट है। अगर घरवालेउनसे यहटिकट जीत नहीं पाते तो निमृत सीधे-सीधे फिनाले में पहुंच जाएंगी। फिलहाल इसके लिए जंग जारी है। बिग बॉस 16 का लेटेस्ट एपिसोड नॉमिनेशन टास्क और टिकट टू फिनाले पर बेस्ड था। बिग बॉस ने प्रतियोगियों से दो ऐसे कंटेस्टेंट का नाम लेने को कहा, जिनका योगदान इस घर में सबसे कम है। जब प्रतिभागियों ने प्रियंका का नाम नॉमिनेट किया तो वह भड़क गई। लड़ाई के दौरान प्रियंका ने कहा कि भले ही पूरा घर उनके खिलाफ हो, फिर भी वह अकेली ही आवाज उठाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 13:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bigg Boss 16: सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट करने पर ट्रोल हुए शिव, नॉमिनेट करने पर भड़कीं प्रियंका #Bollywood #National #सिद्धार्थशुक्लाशिवठाकरे #सिद्धार्थशुक्ला #शिवठाकरेप्रियंका #प्रियंकाचाहरचौधरीशिवठाकरे #SidharthShuklaPriyankaChaharChoudhary #SidharthShuklaNews #SidharthShuklaFight #ShivThakareSidharthShukla #ShivThakarePriyanaka #PriyankaChaharChoudharyNews #BiggBossNews #BiggBossNewsInHindi #LatestBiggBossNews #SubahSamachar