'बिग बॉस 9' फेम प्रिया मलिक दिवाली पर हादसे का शिकार, कपड़ों में लगी आग; बाल-बाल बची जान, सुनाई आपबीती
प्रिया मलिक बीती रात दिवाली के जश्न में डूबी थीं। इसी दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया। वे आग की लपटों में झुलस गईं। हालांकि, वक्त रहते उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। इस हादसे की आपबीती प्रिया मलिक ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि वे इस हादसे में बाल-बाल बची हैं। पिता ने दिखाई तत्परता, बाल-बाल बचीं प्रिया प्रिया मलिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किए हैं। इसके जरिए उन्होंने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब वे दिवाली सेलिब्रेट करते हुए फोटोज क्लिक करा रही थीं। हालांकि, उनके पिता ने तत्परता दिखाई और उन्हें बचा लिया, वरना हादसा गंभीर रूप ले सकता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 10:40 IST
'बिग बॉस 9' फेम प्रिया मलिक दिवाली पर हादसे का शिकार, कपड़ों में लगी आग; बाल-बाल बची जान, सुनाई आपबीती #Bollywood #National #प्रियामलिक #PriyaMalik #BiggBoss9FamePriyaMalik #SubahSamachar