Bihar Election 2025 Live: कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी की डिग्री पर उठाए सवाल
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज पहले चरण के नामांकन का आठवां दिन है, और उम्मीद की जा रही है कि 17 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि से पहले सभी प्रमुख दल अपने प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल कर लेंगे। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार देर रात अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान और अजीत कुमार शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने खगड़िया सीट से मौजूदा विधायक का टिकट काटकर चंदन यादव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, हालांकि राजद, कांग्रेस और वामदलों सहित अन्य घटक दल अपने उम्मीदवारों को सिंबल दे चुके हैं और कई ने नामांकन भी दाखिल कर दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 07:41 IST
Bihar Election 2025 Live: कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी की डिग्री पर उठाए सवाल #CityStates #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar