Bihar Crime: लखीसराय में पारिवारिक विवाद में युवक की हत्या, भाभी गंभीर रूप से घायल; इलाके में सनसनी
लखीसरायजिले के क्यूल थाना क्षेत्र अंतर्गत लाखोचक गांव में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। सोमवार की शाम कुछ हमलावरों ने 22 वर्षीय युवक छोटू कुमार की उसके घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर पहले लाठी-डंडों से छोटू पर टूट पड़े और फिर नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही छोटू गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। बीच-बचाव करने पहुंचीं उसकी भाभी को भी अपराधियों ने नहीं बख्शा। उन्हें लाठी-डंडों से पीटने के बाद गोली मार दी गई। आनन-फानन में दोनों को नजदीकी निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में घायल भाभी को जमुई रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। छोटू की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली, कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल था। छोटू दो छोटे बच्चों का पिता था। उसका दो साल का बेटा और तीन माह की बेटी अब बेसहारा हो गए हैं।परिजनों ने इस हत्या के पीछे चार लोगों का नाम लिया है और पारिवारिक विवाद को ही इसकी वजह बताया है। जानकारी के अनुसार करीब दस वर्ष पूर्व छोटू के पिता खारो यादव की भी सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पढ़ें:विस चुनाव को लेकर मुंगेरपुलिस अलर्ट, 46 पर लगा सीसीए-3; अब तक 22 टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे लाखोचक चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी और घायल महिला के समुचित इलाज की मांग की। उनका कहना था कि जब तक लखीसराय के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचेंगे, तब तक वे शव का उठाव नहीं होने देंगे। इस दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:15 IST
Bihar Crime: लखीसराय में पारिवारिक विवाद में युवक की हत्या, भाभी गंभीर रूप से घायल; इलाके में सनसनी #CityStates #Munger #Bihar #LakhisaraiNews #LakhisaraiViralNews #LakhisaraiLatestNews #LakhisaraiHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharCrimeNews #SubahSamachar