Bihar Election: गृह मंत्री अमित शाह पटना में कर रहे बैठक, चुनाव प्रभारी समेत भाजपा के कई दिग्गज मौजूद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को पटना पहुंचे। वहवीर चंद पटेल मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय मेंपार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल औरकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहसमेत कई मंत्री, सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में बिहार विधान सभा चुनाव को लेकरसंगठन की मजबूती, प्रत्याशियों के चयन और चुनावी रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा हो रही है। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह चंपारण भी गये थे, जहां उन्होंने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। यह बैठक बेतिया स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई थी। इस बैठक में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्य और विधानसभा प्रभारी भी शामिल हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar Election: गृह मंत्री अमित शाह पटना में कर रहे बैठक, चुनाव प्रभारी समेत भाजपा के कई दिग्गज मौजूद #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar