Bihar SIR: तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पर लगाया बड़ा आरोप, सबूत दिखाकर बोले- विजय सिन्हा के भी दो EPIC नंबर

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी ने बड़ा आरोप लगा दिया है। राजद और कांग्रेस ने दावा किया है कि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर है। उन्होंने दो जगह से मतदाता पुनरीक्षण कार्य का फॉर्म भरा। तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर रविवार सुबह प्रेस वार्ता की। उन्होंने सवाल पूछा कि किस कारण से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बांकीपुर और लखीसराय से एसआईआर फॉर्म भरा उनका नए वोटर लिस्ट में दो जगह नाम कैसे आया इतना ही नहीं दोनों वोटर लिस्ट में डिप्टी सीएम के उम्र भी अलग-अलग है। लखीसराय वाले वोटर लिस्ट में उनकी उम्र 57 साल है। वहीं बांकीपुर में उन्होंने 60 साल अपनी उम्र बताई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए और डिप्टी सीएम को इसका जवाब देना चाहिए। यह गंभीर मुद्दा है।तेजस्वी ने कहा कि अगर विजय सिन्हा गलत पाए गए तो वह फौरन इस्तीफा दें। अगर चुनाव आयोग गलत पाया गया तो मतदाता पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया को ही रद्द कर देनी चाहिए। चुनाव आयोग ने तेजस्वी से मांगा जवाब; पूछा- जो EPIC दिखाया, वह कहां से आया क्या अब चुनाव आयोग डिप्टी सीएम से जवाब मांगेगी तेजस्वी यादव ने कहा कि मतदाता सूची प्रारूप में दो अलग-अलग जगह पीएम नरेंद्र मोदी के दुलरुवा विजय सिन्हा का नाम आ गया है। क्या अब चुनाव आयोग दो EPIC नंबर परइनसे जवाब मांगेगी क्या पटना और लखीसराय जिला प्रशासन डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से जवाब मांगेगी क्या इन पर प्राथमिकी दर्ज होगी जितनी जल्दी मेरे ऊपर आरोप लगाकर नोटिस भेजी गई क्या उतनी जल्दी विजय सिन्हा पर कार्रवाई होगी तेजस्वी ने कहा कि अब विजय सिन्हा को सामने आकर यह बताना चाहिए कि उनके हस्ताक्षर से कैसे दो विधानसभा में उनके नाम दर्ज हैं। क्या वह दो जगह वोट गिराना चाह रहे हैं अगर नहीं दो वह बताएं कि चुनाव आयोग की यह प्रक्रिया ही फर्जी है। उनके पास बीएलओ गए ही नहीं। बिना उनके हस्ताक्षर से ही दो अलग-अलग विधानसभा में उनके नाम दर्ज कर लिए गए है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 10:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar SIR: तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पर लगाया बड़ा आरोप, सबूत दिखाकर बोले- विजय सिन्हा के भी दो EPIC नंबर #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar