Bihar: संजय झा ने 20 साल पुरानी तस्वीर दिखाकर राजद-कांग्रेस पर बोला हमला, न्याय यात्रा का भी जिक्र किया
बिहार में राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा को लेकर सियासी घमासान जारी है। जनता दल यूनाईटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार के करीबी संजय झा ने 20 साल पुरानी एक तस्वीर साझा की। इसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ वह नाव पर बैठे दिख रहे हैं। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा किफरवरी 2005 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में जनता ने जब जंगलराज के संस्थापक राजद और कांग्रेस को बहुमत से दूर कर दिया, तब कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जनादेश का गला घोंट कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था। तत्कालीन राष्ट्रपति कलाम साहब रूस में थे; उनसे फैक्स के जरिए आदेश पर हस्ताक्षर कराया गया। बिहार की जनता द्वारा चुने गये विधायकों को शपथ तक नहीं लेने दिया गया और विधानसभा को भंग कर दिया गया। इससे वे भूतपूर्व की बजाय 'अभूतपूर्व' विधायक हो गये। नीतीश कुमार नेन्याय यात्रा निकाली थी कांग्रेस द्वारा जनादेश की हत्या के खिलाफ नीतीश कुमार ने राज्य में न्याय यात्रा निकाली और जनता-जनार्दन ने न्याय कर दिया। नवंबर 2005 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद बड़े बहुमत के साथ NDA की सरकार बनी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी राष्ट्रपति शासन लागू करने को असंवैधानिक कदम करार दिया। लेकिन, तब तक नवंबर 2005 के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, इसलिए फरवरी 2005 के जनादेश को बहाल नहीं किया गया। SIR Bihar : मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख लोगों के नाम जारी; चुनाव आयोग के इस लिंक से ढूंढ़े अपना विवरण तब नाव ही एकमात्र सहारा हुआ करती थी सांसद संजय झा ने कहा कि आपको बता दें कि न्याय यात्रा की यह तस्वीर जुलाई 2005 की है और हमलोग सीतामढ़ी जिले की सीमा पर स्थित औराई जा रहे हैं। तब बिहार के हज़ारों गांवों में बरसात के दिनों में जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा हुआ करती थी।लेकिन, सीएम नीतीश कुमार द्वारा पिछले 20 वर्षों में राज्यभर में बड़े पैमाने पर सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण कराये जाने से अब वहां सालोभर लोग वाहन से पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह ढांचागत बदलाव आजादी के छह दशक बाद तक विकास से वंचित रहे गांवों तक उम्मीद की रोशनी पहुंचाने का प्रतीक है। मुझे विश्वास है, बिहार के लोग किसी के झांसे में आकर इस रोशनी को फिर से मद्धिम पड़ने नहीं देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 18, 2025, 09:58 IST
Bihar: संजय झा ने 20 साल पुरानी तस्वीर दिखाकर राजद-कांग्रेस पर बोला हमला, न्याय यात्रा का भी जिक्र किया #CityStates #Election #Patna #Bihar #SubahSamachar