Bihar News: पिता ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, तीन मासूमों की मौत; भोजपुर की इस घटना से सबलोग हैरान

भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया हैं। एक पिता ने अपने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बिहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने परिवार के सभी सदस्य से पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक जहर खाने के कारण का पता नहीं चल पाया है। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की पत्नी की पिछले साथ ही मौत हो गई थी। तब से वह गुमसुम रहता था। प्रतीत होता है कि डिप्रेशन में होने के कारण उसने पहले सभी बच्चों को जहर खिलाया फिर खुद जहर खाकर आत्महत्या ही कोशिश की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी तरह से छानबीन की जाएगी और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और जांच जारी है। इस दुखद घटना ने गांव में माहौल को गमगीन कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bihar Patna



Bihar News: पिता ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, तीन मासूमों की मौत; भोजपुर की इस घटना से सबलोग हैरान #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar