Bihar News: बिहार में इन 25 फिल्मों की होगी शूटिंग, आ गई पूरी लिस्ट; कंटेंट क्रिएशन के लिए भी मदद देगी सरकार

बिहार अब फिल्मी नक्शे पर तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर लागू नई फिल्म नीति का असर साफ दिखने लगा है। हाल ही में राज्य सरकार ने 25 फिल्मों की शूटिंग की अनुमति दी है, जिससे बिहार को सिनेमा जगत का नया गंतव्य माना जाने लगा है। राज्य सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त फिल्मों की सूची में शामिल हैं। संघतिया, द लांग जर्नी होम, बिहार का जलवा, सुहागिन के सेनूर, लाइफ लीला, जिनगी बीतवनी तोहरे प्यार में, घर का बंटवारा, नारी, रजनी की बारात, ओह माय डॉग, टिया, सुगनी, छठ, पेन ब्रश, बिहान, अनमोल घड़ी, बंटवारा, अंबे है मेरी मां, बेटी बनल विजेता, अखंड भेदम, बिहारी भौजी, वृहस्पति व्रत कथा, जय मइया शारदा भवानी, जिहादी एक प्रेम कथा, मइया थावे वाली। स्थानीय संस्कृति और विविधता को मिल रहा मंच अब भोजपुरी के साथ हिंदी, मैथिली, मगही और अंग्रेजी फिल्मों की भी शूटिंग बिहार की धरती पर हो रही है। यह बदलाव राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य को सिनेमा के जरिए दुनिया तक पहुंचा रहा है। फिल्म नीति से जहां बिहार के पर्यटन को गति मिल रही है, वहीं युवाओं के लिए रोजगार और नए अवसर भी बन रहे हैं। होटल, ट्रांसपोर्ट और सेवा क्षेत्रों को भी बड़ा फायदा मिल रहा है। राज्य सरकार ने फिल्म निर्माताओं को विशेष प्रोत्साहन देते हुए 75 फीसदी शूटिंग बिहार में करने पर चार करोड़ रुपये तक अनुदान देने की व्यवस्था की है। यही कारण है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निर्माता-निर्देशक बिहार को अपनी पसंद बना रहे हैं। नए फिल्म हब के रूप में जिले नालंदा, गया, पटना, दरभंगा, जहानाबाद, वैशाली और वाल्मीकिनगर जैसे जिले अब शूटिंग के बड़े केंद्र बन गए हैं। यहां का पहला स्थायी फिल्म सेट और निजी स्टूडियो भी फिल्मकारों को आकर्षित कर रहे हैं। राज्य सरकार अब डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रही है, जिससे बिहार का फिल्मी सफर और तेज गति पकड़ने वाला है। भोजपुरी गानों को मिलेगी अब पहचान, अश्लील गीत गाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होने की उठी मांग 50 लाख तक की अतिरिक्त राशि दी जाएगी कला संस्कृति एवं युवा विभाग के उप निदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में फिल्म निर्माण और बिहार के कलाकारों को फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल और अन्य डिजिटल कंटेंट क्रिएशन के लिए 4 करोड़ की राशि दी जाने के टर्म एंड कंडीशन के बारे में बताया जाएगा। इसमें बिहार के कलाकारों को मौका देने पर 4 करोड़ के बाद भी 50 लाख तक की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शूटिंग के लिए विभिन्न जगहों से एनओसी लेने की बजाय विभाग में ही सिंगल विंडो सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar News: बिहार में इन 25 फिल्मों की होगी शूटिंग, आ गई पूरी लिस्ट; कंटेंट क्रिएशन के लिए भी मदद देगी सरकार #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar