Bihar Diwas 2025 : इस बार पांच दिनों तक बिहार दिवस महोत्सव, देश के यह दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुति
नीतीशसरकार इस साल बिहार दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन करने जा रही है। यह समरोह22 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। यह तीन दिवसीय समारोह राज्य के प्रमुख शहर पटना में आयोजित होगा, जिसमें गांधी मैदान, श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल और रवींद्र भवन जैसे प्रमुख स्थल शामिल होंगे। इस वर्ष का बिहार दिवस समारोह "उन्नत बिहार, विकसित बिहार" के विषय पर केंद्रित रहेगा, जो राज्य की प्रगति, समृद्धि और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करेगा। इसके लिए सारी तैयारियां अंतिम चरण में है। वहीं इस समारोह कासमापन 24 मार्च की शाम 05:30 बजे गांधी मैदान होगा।इस समारोह मेंराज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। समारोह की अध्यक्षता बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार करेंगे। सीएम नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे 22 मार्च 2025 को शाम 05:30 बजे गांधी मैदान, पटना में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर परमुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार करेंगे। बिहार दिवस के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें संगीत, नृत्य, नाटक और अन्य कला प्रदर्शन शामिल होंगे। जानिए, कहां किस दिन क्या होगा 22 मार्च 2025: पटना के गांधी मैदान में देश के मशहूर गायकअभिजीत भट्टाचार्य का कार्यक्रम श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कमलेश कुमार सिंह (लोकगीत), डॉ. एन. विजयलक्ष्मी (भरतनाट्यम), ममता जोशी (सूफी गायन) की प्रस्तुति रवींद्र भवन में पंडित जगत नारायण पाठक (ध्रुपद गायन), प्राची पल्लवी साहू (कथक), भिखारी ठाकुर रंगमंडल द्वारा नाटक प्रस्तुति 23 मार्च 2025: गांधी मैदान में रितिका राज (गायिका), प्रतिभा सिंह बघेल (पार्श्व गायिका) का कार्यक्रम श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल मेंआलोक राज एवं अशोक कुमार प्रसाद (सुगम संगीत), नीलम चौधरी (कथक), ज्योति नूरन (सूफी गायन) रवींद्र भवन मेंमुशायरा एवं कवि सम्मेलन यह भी पढ़ें:बिहार में पूर्ण रूप से सुशासन की सरकार है 24 मार्च 2025: गांधी मैदान में सलमान अली (पार्श्व गायक) श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सुदीपा घोष (भरतनाट्यम), प्रियाणी वाणी पंडित (शास्त्रीय संगीत), सुगंधा मिश्रा (हास्य कलाकार) रवींद्र भवन में हास्य कवि सम्मेलन (पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा एवं टीम)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 15:43 IST
Bihar Diwas 2025 : इस बार पांच दिनों तक बिहार दिवस महोत्सव, देश के यह दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुति #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar