Bihar News: राजद नेता के बेटे का शव मिलने से हड़कंप, घर से निकला था, वापस नहीं लौटा; पिता बोले- हत्या हुई है
समस्तीपुर जिले के सराय रंजन थाना क्षेत्र के सरैया पुल के पास एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृत युवक की पहचान सराय रंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव के निवासी राजू सिंह के 35 वर्षीय पुत्र संजीव सिंह के रूप में की है। मृतक के पिता राजू सिंह ने बताया कि संजीव शनिवार को सुबह 5:00 बजे पैदल अपने घर से निकला था। उसके बाद वह सराय रंजन बाजार स्थित अपनी मौसी के घर गया। मौसी के दुकान, राजीव मेडिकल हॉल से बाइक लेकर वह सरैया गया, और उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। मौसी अनिता देवी के घर से भी संजीव को फोन किया गया, लेकिन उसका कोई रिस्पांस नहीं मिला।बताया जा रहा है किमौसी ने मृतक के पिता को भी फोन किया और राजू सिंह ने भी अपने पुत्र को फोन किया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। आज सुबह आसपास के लोगों से सूचना मिली कि संजीव सिंह का शव मिला है। Bihar Police:सीवान में कुख्यात अपराधी के साथ पुलिस कीमुठभेड़, पैर में लगी गोली; फायरिंग कर भाग रहा था इधर, घटना के बाद के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। संजीव सिंह अपने पीछेदो बेटियां और एक बेटा है। उसकी पत्नी, चंद्रप्रभा देवी, अपने मायके आधारपुर गांव में रहती है। संजीव सिंह गांव में जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाता था। एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिली है। सराय रंजन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 11:20 IST
Bihar News: राजद नेता के बेटे का शव मिलने से हड़कंप, घर से निकला था, वापस नहीं लौटा; पिता बोले- हत्या हुई है #CityStates #Muzaffarpur #Patna #Bihar #SubahSamachar