BPSC : बीपीएससी ने माईनिंग इंजी के व्याख्याता की परीक्षा की तिथि घोषित की, जानिए क्या करें एग्जाम से पहले

बिहार लोक सेवा आयोग नेव्याख्याता, माईनिंग इंजी के व्याख्याता की लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 20 मार्च कोपटना जिला में अवस्थित परीक्षा केन्द्र पर आयोजित की जाएगी।प्रवेश पत्र (e-Admit Card) डाउनलोड करने की प्रक्रिया 13मार्च से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिएअंतिम दिन का इंतजार नहीं करेंगे। ऐसे डाउनलोडकरेंप्रवेश पत्र अभ्यर्थी अपने प्राप्त डैशबोर्ड में यूजरनेमएवं पासवर्डसे लॉग इनके उपरांत डैशबोर्डपरः उपलब्ध "डाउनलोड एडमिट कार्ड" बटन पर क्लिककरते हुए अपना एडमिट कार्डडाउनलोड करेंगे। डाउनलोड किये गये ई-एडमिट कार्डमें अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केन्द्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केन्द्र कोडअंकित रहेगा। परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 18 मार्च से उपलब्ध करायी जायेगी, जिसे अपने डैशबोर्ड में यूजरनेमएवं पासवर्डसे लॉग इनकरने के उपरांत देखा जा सकता है। सभी अभ्यर्थी ई-एडमिट कार्डकी एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र ले जाना सुनिश्चित करेंगे एवं परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपुर्द कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा से पहले इन बातों पर दें ध्यान ई-एडमिट कार्डमें अंकित पहचान पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य है, अन्यथा प्रवेश वर्जित रहेगा। अभ्यर्थियों को 11:00 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। अतः अभ्यर्थी निर्धारित समय 10:00 बजे पूर्वाड तक निश्चित रूप से परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा अवधि की समाप्ति के पश्चात् Used OMR Answer Sheet को सील बंद कराने के पश्चात् ही परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bihar.gov.in अथवा www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को डाक से (By Post) प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा। परीक्षा केन्द्र परिसर, जहाँ परीक्षा होनी है, में मोबाईल, ब्लुटुथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर Wrist Watch (सामान्य / Smart) आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को लेकर जाना एवं उपयोग वर्जित है। परीक्षा कथा में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर जरो कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bihar Patna



BPSC : बीपीएससी ने माईनिंग इंजी के व्याख्याता की परीक्षा की तिथि घोषित की, जानिए क्या करें एग्जाम से पहले #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar