SIR Bihar : कांग्रेस- वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की 89 लाख शिकायतें दीं; आयोग- फॉर्मेट में एक भी शिकायत नहीं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेरा पार्टी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आयोग अपने 'सोर्स' के जरिए यह खबरें प्रचारित करता है कि किसी राजनीतिक पार्टी से कोई शिकायत नहीं आ रही है। मगर, सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग को 89 लाख शिकायतें दी हैं। कांग्रेस के BLAs (बैडर लॉजिस्टिक्स एजेंट्स) ने जब शिकायतें चुनाव आयोग के पास पहुंचाने का प्रयास किया, तो उन्हें कहा गया कि आयोग स्वयं जनता से शिकायतें लेगा। इससे यह सवाल उठता है कि ऐसे में राजनीतिक दलों और उनके BLAs का वास्तविक रोल क्या है 1 सितंबर को चुनाव आयोग में SIR (सिस्टम इंटीग्रेटेड रिपोर्ट) के तहत शिकायतें दर्ज करवाने की अंतिम तिथि है। इस संदर्भ में, कांग्रेस के BLOs (बूथ लेवल ऑफिसर्स) ने बिहार के नागरिकों के आवेदनों को दर्ज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीएलओने सभी आवेदनों को एकत्रित कर, जिला अध्यक्षों के माध्यम से DEO (डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर) को जमा करवाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



SIR Bihar : कांग्रेस- वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की 89 लाख शिकायतें दीं; आयोग- फॉर्मेट में एक भी शिकायत नहीं #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar