Bihar : स्टेशन के प्लेटफार्म पर दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा और पिता की हत्या, हत्यारे ने खुद की जान भी ली

बिहार के आरा स्टेशन पर मंगलवार की शाम बड़ी वारदात से अफरातफरी मच गई। स्टेशन पर दिल्ली की ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों की भीड़ के बीच दनादन फायरिंग की आवाज सुनाई दी। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले एक व्यक्ति और उसके साथ रही युवती की मौत हो चुकी थी। लोगों को ज्यादा कुछ समझने का मौका देने से पहले ही उन दोनों की जान लेने वाले युवक ने अपने आप को भी मार डाला।आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर उतरने वालीसीढ़ी पर यह घटना हुई। घटना के बाद पूरे स्टशन पर भागमभाग की स्थिति बन गई।घटना की सूचना मिलते ही एएसपी, नावदा थाना की पुलिस आरपीएफ सभी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।मृतकों की पहचानउदवंतनगर थाना क्षेत्र केबांधा गांव निवासी अनिल सिंह और उनकीपुत्रीआयुषी कुमारी के रूप में की गई है।वर्तमान में वहभेलाई मोहल्ले में मकान बना कर रहते थे।युवक की पहचानउसीथाना क्षेत्र के असनी निवासी शत्रुघ्न सिंह केपुत्र अमन कुमार (20) के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते हीरेल थाना की पुलिस, आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। यह खबर भी पढ़ें -Bihar News : जदयू ने उठाया सवाल, पूछा- तेजस्वी के इफ्तार पार्टी में हथियार वाला युवक कौन था घटना के संबंध में पुलिस का कहना है किआयुषीको उसके पिता अनिल सिंहदिल्ली भेजने के लिए ट्रेन पकड़ानेआए थे। तभीआकाश वहां पहुंचा और पहले आयुषी केपिता के सिरमें गोली मार दी।फिरआयुषी कोगोली मारी और अंत में खुद को भी गोली मार ली। पुलिस का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है। अमन कुमार ने दोनों की हत्या कर फिर खुद को गोली मार ली है। प्रेम एक तरफ़ा था या दोनों तरफ से, फिलहाल स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 21:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bihar Patna



Bihar : स्टेशन के प्लेटफार्म पर दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा और पिता की हत्या, हत्यारे ने खुद की जान भी ली #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar