Bihar News: पति ने दूसरी पत्नी को मार डाला, गला रेतने के बाद दरवाजा बंद कर बैठा रहा
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गीदरगंज गांव में पति ने अपनी पत्नी को गला रेतकर हत्या कर दी। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी से इस जघन्य वारदात की जानकारी लेने में जुटी है, लेकिन हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। शनिवार, डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा स्वयं मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गीदरगंज निवासी मो. सरफराज उर्फ लड्डन ने दो शादियां की थीं। उसकी पहली शादी मिर्जापुर में हुई थी, लेकिन बाद में उसने पहली पत्नी को छोड़कर करीब दो साल पहले मधेपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में खुशबू परवीन से दूसरी शादी की थी। दूसरी शादी से उसे एक बेटा भी है। शनिवार की रात लड्डन ने अपनी पत्नी को मार कर बच्चे के साथ घर के एक कोने में बैठा रहा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक घर बंद रहने और अंदर से कोई हलचल न होने पर आसपास के लोगों को शक हुआ। जब उन्होंने छानबीन की और दरवाजा खुलवाया, तो अंदर का नज़ारा दिल दहलाने वाला था। घर में खुशबू की लाश खून से लथपथ पड़ी थी और आरोपी पति सरफराज एक कोने में बच्चे के साथ बैठा हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा दलबल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक महिला की गला रेतकर हत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस घटना को जघन्य अपराध मान रही है। इस घटना से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत और मातम का माहौल है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 14:11 IST
Bihar News: पति ने दूसरी पत्नी को मार डाला, गला रेतने के बाद दरवाजा बंद कर बैठा रहा #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar