Bihar : साधु यादव लड़ेंगे विधान सभा चुनाव, अपने भांजों पर भी खूब कहा; कहा- बदल सकती है राजनीति की तस्वीर

बिहार में विधान सभा चुनाव में अभी कुछ समय शेष है, लेकिन इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई साधु यादवकी चर्चा फिर होने लगी है। चर्चा कीवजहसाधु यादव काअपने भांजों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर टिप्पणी करना है। साधु यादव ने तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की चर्चा करतेहुए कहा किदोनों अपने-अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। हालांकि साधु यादव ने यह भी कहाकि अभी बहुत समय है और आने वाले दिनों में राजनीति की तस्वीर बदल सकती है। तेजस्वी यादवफिलहालवोट अधिकार यात्रा परहैं, जबकिउनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव अपने भाई को यह सलाहदे रहे हैं कि एसआईआर जैसे मुद्दों को छोड़कर जनता के असली सवालों पर बात करनी चाहिए। दोनों भाइयों के बीच बयानबाजी को लेकर चल रही खींचतान पर साधु यादव ने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है, क्योंकि हर कोई अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है। साधु यादव ने यह एलान कियाकि वहइस बार गोपालगंज से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, यह बात उन्होंने फिलहाल स्पष्ट नहींकिया है।लेकिन उनके इस बयान ने राजनीतिक हलचलें बढ़ गईहै।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar : साधु यादव लड़ेंगे विधान सभा चुनाव, अपने भांजों पर भी खूब कहा; कहा- बदल सकती है राजनीति की तस्वीर #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar