Bihar: सेंट माइकल्स हाई स्कूल में 51वां वार्षिक खेलकूद महोत्सव, छात्रों ने उत्कृष्ट खेल भावना का किया प्रदर्शन

सेंट माइकल्स हाई स्कूल ने आज 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' के आदर्श को अपनाते हुए अपने 51वें वार्षिक खेलकूद महोत्सव का भव्य आयोजन किया। कड़ी मेहनत और सही दृष्टिकोण से बने इस आयोजन ने एथलेटिक क्षमता, समर्पण और टीम भावना का अद्भुत मिश्रण प्रस्तुत किया, जिससे पूरा स्कूल परिसर मंत्रमुग्ध हो गया। मैदान में लगभग 3,500 से अधिक छात्रों ने जोश और उत्कृष्ट खेल भावना के साथ दिन की शुरुआत की। इसकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सत्यव्रत वर्मा थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के निजी आईएएस अधिकारीसचिव कुमार रवि, सीईओ जीविका आईएएस अधिकारी हिमांशु शर्मा, पटना के नगर आयुक्त आईएएस अधिकारी यशपाल मीणा, पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा,बिहार होम गार्ड्स के कमांडेंट, रवि रंजन और निदेशक तकनीकी विकास शेखरआईएएस अधिकारी आनंद भी मौजूद थे। स्कूल के प्राचार्य फादर ए. क्रिस्तु सवरिराजन, एस.जे. ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत टॉर्च रिले से हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि ने स्कूल कैप्टन मिशेल स्कारलेट जे को स्कूल का ध्वज सौंपा। इसके उपरांत ध्वजारोहण के साथ खेल प्रतियोगिताओं का आगाज़ हुआ। रेड हाउस (वैभव आर्य), ग्रीन हाउस (इशिका हरलालका), गोल्ड हाउस (शिवानी राज) और ब्लू हाउस (प्रज्ञान) के नेतृत्व में छात्रों का शानदार मार्च पास्ट देख दर्शक दीर्घा में बैठे लोग मंत्रमुग्ध हो गए। सभी एथलीटों ने पूर्ण निष्ठा और समर्पण से प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ ली। प्रधानाचार्य फादर ए. क्रिस्तु सवरिराजन ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के समग्र विकास में खेलों के महत्व पर ज़ोर दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सत्यव्रत वर्मा ने खेल प्रतियोगिता के आधिकारिक उद्घाटन की घोषणा की। 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' की थीम को ध्यान में रखते हुए, प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने 'ह्यूज ऑफ़ लव', 'फ्लावर डांस', 'बटरफ्लाई ब्लूम्स एंड हूप्स डिलाइट' और कराटे जैसे सुंदर और जीवंत प्रदर्शनों से सबका मन मोह लिया। इसके बाद हाई स्कूल के छात्रों ने जुम्बा डांस, योग और स्टार्स ऑफ़ यूनिटी ड्रिल जैसी शक्तिशाली प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें त्रुटिहीन समन्वय और टीम वर्क का प्रदर्शन हुआ। दिनभर विभिन्न श्रेणियों में रोमांचक दौड़ प्रतियोगिताओं का सिलसिला जारी रहा, जिनमें 100 मीटर, 75 मीटर, 4x100 मीटर रिले, 100 मीटर बाधा दौड़, लड़कियों के लिए 800 मीटर और लड़कों के लिए 1000 मीटर साइकिल रेस शामिल थीं। टंग ऑफ़ वॉर की मनोरंजक गतिविधि ने दर्शकों को भी एकजुट कर पूरे मैदान में अद्भुत ऊर्जा का संचार किया। ग्रैंड फिनाले में, रंग-बिरंगी यूनिफ़ॉर्म में हज़ारों छात्रों ने खेल भावना का प्रदर्शन किया। विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए, जिस पर दर्शकों ने ज़ोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। अपने समापन भाषण में, न्यायमूर्ति वर्मा ने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, टीम वर्क और दृढ़ता के मूल्यों पर ज़ोर दिया। उप-प्राचार्या (हाई स्कूल) डॉ० मारी डिक्रूज ने धन्यवाद ज्ञापन किया। फादर ए. क्रिस्तु सवरिराजन ने अमरीश कुमार झा, सौरव दीप, एल. ब्रिटो, सूर्यकांत, नीरज कुमार और शैली पटेल सहित सभी खेल शिक्षकों की सराहना की, जिनके सामूहिक प्रयासों से यह प्रतियोगिता सफल रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 16:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar: सेंट माइकल्स हाई स्कूल में 51वां वार्षिक खेलकूद महोत्सव, छात्रों ने उत्कृष्ट खेल भावना का किया प्रदर्शन #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar