Bihar News: प्रखंड प्रमुख के शिक्षक पिता की दिनदहाड़े हत्या, स्कूल जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
गोपालगंज जिले के ऊंचकागाव थाना क्षेत्र के झिरवा गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने उचकागांव के प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के पिता अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। अरविंद यादव सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात हैं। वह प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी सुबह घर से अपने विद्यालय के लिए जा रहे थे । इसी बीच अपराधियों ने झिरवा गांव के पास गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के झिरवा गांव निवासी विश्वजीत यादव उचकागांव के प्रखंड प्रमुख हैं। साथ ही वे गोपालगंज जिला प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष भी हैं। शिक्षक अरविंद यादव पूर्व में झिरवा पंचायत के मुखिया भी रहे हैं। उनकी पत्नी अभी वर्तमान में झिरवा पंचायत की मुखिया हैं। शिक्षक अरविंद यादव की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।अपराधियों की गोली के शिकार अरविंद यादव को आननफानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार में ही अरविंद यादव को मृत घोषित कर दिया। अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस इधर, घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 11:18 IST
Bihar News: प्रखंड प्रमुख के शिक्षक पिता की दिनदहाड़े हत्या, स्कूल जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली #CityStates #Bihar #Saran #SubahSamachar