Bihar : भाभी की बहन से प्यार, लेकिन कहानी थोड़ी अलग, दो युवतियों की शादी से मच गया रिश्तेदारों में हंगामा

बिहार के बेतिया से हैरान कर देने वाली एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। दो युवतियों ने समलैंगिक शादी रचा ली है। दोनों की पहचानयोगापट्टी प्रखंड क्षेत्र की डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव के वार्ड-4 की निवासी रेखा कुमारी और साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासीप्रियंका कुमारी के रूप में हुई।दोनों का कहना है कि वह लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। एक-दूसरे के बिना नहीं पाएंगे। इसलिए दोनों ने शादी का फैसला लिया। अब यह घटना चर्चा का विषय बन गया है। मामला पश्चिम चंपारण के योगापट्टी प्रखंड की डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि रेखा ने प्रियंका की मांग में सिंदूर डालकर एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं। शादी के बाद रेखा, प्रियंका को अपने घर लेकर आई, लेकिन उनके परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। इधर, प्रियंका के परिजनों को सूचित करके बुलाया गया है। परिजन दोनों को समझाने में जुटे हुए हैं, लेकिन दोनों युवतियां मानने के लिए तैयार नहीं हैं और एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं। परिजनों ने शादी को मानने से किया इनकार स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों लड़कियां आपस में रिश्तेदार हैं। अब इस शादी की चर्चा जिले भर में हो रही है। परिजनों ने इस शादी को मानने से इनकार कर दिया है। वह दोनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। इधर, इस शादी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक लड़की दूसरी की मांग में सिंदूर डाल रही है। प्रियंका, रेखा की भाभी की बहन है वायरल वीडियो में रेखा ने बताया कि उसका घर योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र की डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव के वार्ड-4 में है। वहीं प्रियंका ने कहा कि वह साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव की निवासी है। वीडियो में रेखा ने यह भी बताया कि दोनों का संबंध पिछले पांच महीनों से है। प्रियंका, रेखा की भाभी की बहन है। इसी दौरान दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना हुआ, जिससे दोनों के बीच प्रेम हो गया। अब दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली। नगर परिषद ने खरीदे एक करोड़ के सामान, 25 लाख की इन चीजों को खुले में फेंका; अब जवाब नहीं दे रहे अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 09:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bihar Patna



Bihar : भाभी की बहन से प्यार, लेकिन कहानी थोड़ी अलग, दो युवतियों की शादी से मच गया रिश्तेदारों में हंगामा #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar