Bihar News: चंदवारा गांव में युवक को मारी गई गोली, पुलिस मामले की जांच में जुटी

शाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। युवक अपने दोस्त के घर से अपने घर लौट रहा था, तभी दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने उसे निशाना बनाया। घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हैं। घायल की पहचान विजय राय के पुत्र आदित्य कुमार (22) के रूप में हुई है। गोली दाहिने पैर में लगी है और डॉक्टर इसे निकालने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मृतक के परिवार के घर में पिछले दो दिनों से तार की चोरी हो रही थी। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई थी, जिसमें दो युवकों को बुलाया गया था और आरोप लगाया गया कि चोरी में परिवार का कोई सदस्य शामिल हो सकता है। पंचायत खत्म होने के बाद घायल अपने दोस्त से मिलने गया और घर लौटते समय गोली लग गई। पढ़ें:मछुआरों के लिए नीतीश सरकार का तोहफा, नाव और जाल पर 90% तक अनुदान; सौगात करताहा थानाध्यक्ष कुणाल आजाद ने बताया कि अभी तक थाने में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 09:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: चंदवारा गांव में युवक को मारी गई गोली, पुलिस मामले की जांच में जुटी #CityStates #Crime #Muzaffarpur #HindiNews #SubahSamachar