Bihar Polls: सीट बंटवारे पर सहमति के करीब पहुंचा एनडीए; आज घोषणा संभव, जानें अभी कैसे हैं समीकरण
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बिहार में सीट बंटवारे पर पार्टी और राजग के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ एक बैठक की। भाजपा ने सहयोगी दलों के सामने सीट बंटवारे का एक नया फॉर्मूला रखा है। बताया जा रहा है कि इस पर करीब-करीब सहमति बन गई है और रविवार को इसकी घोषणा की जा सकती है। नए फॉर्मूले के तहत भाजपा खुद जदयू से एक सीट कम लेने को तैयार है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जदयू 101, भाजपा 100, चिराग पासवान की लोजपा-आर 26, जीतन राम मांझी हम 8 और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चिराग इस फॉर्मूले पर लगभग सहमत हैं, हालांकि वह जदयू और भाजपा की कुछ सीटों पर अपनी दावेदावी जता रहे हैं। वहीं, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को मनाने की कोशिशें जारी हैं। जल्द ही इसका हल निकाल लिया जाएगा। नड्डा के आवास पर बैठक में मांझी भी मौजूद थे। हालांकि, राजनीतिक हलकों में उनकी नाराजगी खत्म न होने की अटकलें जारी रहीं। हम के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पांडे के सभी विकल्प खुले होने और राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन न होने के बयान को मांझी की पार्टी की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है।बैठक से पहले भाजपा बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, राजग में सब कुछ ठीक है और सहयोगी दलों के सीटों के बंटवारे की घोषणा रविवार तक कर दी जाएगी। भाजपा ने किया नामों पर मंथन, एक-तिहाई विधायकों को टिकट नहीं मिलने के आसार बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर फंसे पेच के बीच भाजपा ने अपने हिस्से की करीब सौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर लिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शनिवार को अमित शाह की उपस्थिति में बिहार कोर ग्रुप की आठ घंटे की मैराथन बैठक में सौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ। पार्टी की योजना सीट बंटवारे पर सहमति बनते ही दो चरणों में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाकर उम्मीदवारों की सूची जारी करने की है। बैठक में राज्य इकाई द्वारा भेजे गए उम्मीदवारों के पैनल पर गहन विचार विमर्श किया गया। इसके बाद ज्यादातर सीटों पर दो नामों को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी सूत्रों का कहना है सत्ता विरोधी रुझान को थामने के लिए आधे से अधिक सीटों पर नए और अपेक्षाकृत युवा चेहरों को मौका देने पर सहमति बनी है। निवर्तमान एक तिहाई विधायकों को टिकट से वंचित होना पड़ सकता है, जबकि कुछ विधायकों की सीट बदली जाएगी। हारी हुई 36 सीटों पर विशेष मंथन बीते चुनाव में भाजपा 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें से उसे 36 सीटों पर हार मिली थी। कोर ग्रुप की बैठक में हारी हुई सीटों पर विशेष मंथन हुआ। तय किया गया कि लगातार दो चुनाव हारने वाले चेहरों को इस चुनाव में मौका नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा पार्टी ने नजदीकी मुकाबले में हासिल हुई सीटों पर भी नया चेहरा देने का संदेश दिया। गौरतलब है कि बीते चुनाव में भाजपा को करीब डेढ़ दर्जन सीटों पर बेहद नजदीकी मुकाबले में जीत हासिल हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 04:47 IST
Bihar Polls: सीट बंटवारे पर सहमति के करीब पहुंचा एनडीए; आज घोषणा संभव, जानें अभी कैसे हैं समीकरण #CityStates #National #Bihar #SubahSamachar