Rohtak: बिहार के गिरोह ने की थी रिटायर बैंक मैनेजर से साढ़े 38 लाख की ठगी, चंपारण के दो युवक रिमांड पर

हरियाणा के रोहतक शहर के रिटायर बैंक मैनेजर शक्ति नगर निवासी दर्शनलाल से 12 दिन पहले साढ़े 38 लाख की ठगी बिहार के गिरोह ने की थी। साइबर क्राइम की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोतिहारी चंपारण जिले के गांव सुगांव निवासी दीपक व नितेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरोह में शामिल युवकों को बैंक खाता, एटीएम नंबर व बैंक आधार कार्ड उपलब्ध कराते थे। मंगलवार को उनको अदालत में पेश किया गया, जहां से छह दिन के रिमांड पर लिया गया है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर को 81 वर्षीय बुजुर्ग शक्ति नगर निवासी दर्शनलाल ने दी शिकायत में बताया कि दिल्ली निवासी राजेंद्र बतरा उनके कॉलेज के समय के दोस्त हैं। 1964 में राजेंद्र परिवार सहित कनाडा चले गए। दोनों में व्हाट्सएप चैटिंग हो जाती थी। इसी बीच 13 दिसंबर को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि राजेंद्र बतरा बोल रहा हूं। आर्थिक मदद की जरूरत है। इसके बाद अलग-अलग खातों में 38 लाख 35 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। शक होने पर उसने बेटे को बताया। बेटे ने कनाडा में रह रहे पिता के दोस्त राजेंद्र बतरा से बात की। तो धोखाधड़ी का पता चला। कनाडा सरकार ने उसे एक नोटिस भेजा था, लेकिन वह समय पर उसे नोटिस को देकर टैक्स जमा नहीं करवा सका। इस कारण कनाडा सरकार ने उसके सभी बैंक अकाउंट व क्रेडिट कार्ड सील कर दिए हैं। मुझे कनाडा से बाहर से वित्तीय सहायता की जरूरत है। राजेंद्र बतरा ने कहा कि उसने कोई कॉल नहीं की। तत्काल बैंक में कॉल करके खाते सीज करवाए, लेकिन उस समय तक पैसे निकाले जा चुके थे। मामले की सूचना साइबर क्राइम थाने में दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज जांच की। जांच में पता चला कि वारदात के पीछे बिहार के एक गिरोह का हाथ है। कार्रवाई करते हुए टीम चंपारण जिले के गांव सुगांव पहुंची और आरोपी दीपक व नितेश को काबू किया। दोनों को स्थानीय अदालत में पेश कर 72 घंटे के राहदारी रिमांड पर लिया। इसके बाद मंगलवार को रोहतक अदालत में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak: बिहार के गिरोह ने की थी रिटायर बैंक मैनेजर से साढ़े 38 लाख की ठगी, चंपारण के दो युवक रिमांड पर #Crime #Haryana #Rohtak #Arrest #Fraud #PoliceCaseFile #RetiredBankManeger #SubahSamachar