Bihar Weather: अगले 5 दिनों के मौसम का हाल जानिए, कहां कब होगी बारिश?; चंद्रग्रहण बिहार में आज इतने बजे लगेगा
बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने रविवार को पूरे बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश और वज्रपात के आसार हैं। वहीं आठ सितंबर को उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम बिहार में अनेक स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सात से 12 सितंबर तक बिहार के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। सात सितंबर को उत्तर बिहार के जिलों में, आठ सितंबर को उत्तर और दक्षिण-पश्चिम के जिलों में, नौ सितंबर को उत्तर को छोड़कर राज्य के लगभग सभी हिस्सों में आंधी-तूफान और तेज हवा चल सकती है। आठ सितंबर को अररिया और किशनगंज जिलों में भारी बारिश का अलर्ट वहीं आठ सितंबर को अररिया और किशनगंज जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं 9 सितंबर को पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 10 सितंबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मुजफ्फरपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी अगले पांच दिनों तक सामान्य रहेगा। Chandra Grahan 2025 Time: पूर्ण चंद्र ग्रहण आज, यहां जानें समय, सूतक काल और 12 राशियों पर प्रभाव 10 और 11 सितंबर को पूरे बिहार में झमाझम बारिश के आसार बिहार के जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। छह और सात सितंबर को बिहार के अधिकांश हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होगी। आठ और नौ सितंबर को कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है। 10 और 11 सितंबर को भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं। 12 सितंबर को अधिकांश जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। जानिए बिहार में कितने बजे से लगेगा चंद्रग्रहण साल 2025 का दूसरा और भारत में साल का पहला चंद्र ग्रहण 7-8 सितंबर की रात को लगने जा रहा है। यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा और सबसे खास बात यह है कि इसे भारत के अधिकांश हिस्सों में साफ़ तौर पर देखा जा सकेगा। हालांकि, चंद्रग्रहण का सूतक नौ घंटा पहले ही शुरू हो जाता है। बिहार में चंद्रग्रहण आत रात नौ बजकर 51 मिनट शुरू होगा। वहीं आठ सितंबर देर रात एक बजकर 30 मिनट पर खत्म होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 09:40 IST
Bihar Weather: अगले 5 दिनों के मौसम का हाल जानिए, कहां कब होगी बारिश?; चंद्रग्रहण बिहार में आज इतने बजे लगेगा #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar