Bihar Weather News: पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा, कनकनी भी बढ़ी; जानिए अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम

बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। लोग रात को गर्माहट के लिए हीटर और अलाव का सहारा लेने लगे हैं। हाफ स्वेटर वाले लोग अब फुल स्वेटर और जैकेट में नजर आने लगे हैं। न्यूतनम तापमान आठ डिग्रीतक पहुंच गया है। इतना ही नहीं घने कोहरे की चादर भी पिछले 24 घंटे में देखने को मिली। सोमवार रात और मंगलवार सुबह पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया समेत कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला। सोमवार को पूरे दिन धुंध के कारण भागवान भास्कर की रोशनी धरती तक पूरी तरह नहीं पहुंच पाई। आज भी समाचार लिखे जाने तक यही हाल है। धूप खिली है लेकिन पूरी तरह नहीं। सुबह कोहरा बढ़ाएगा परेशानी मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक बिहार में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है। सुबह के समय राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है। विभाग ने लोगों से सुबह के समय यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकतम तापमान में भी होगी गिरावट पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान अगले चार से पांच दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। न्यूनतम तापमान में भी अगले चार से पांच दिनों में दो डिग्री तक गिरावट आने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल राज्य में ठंड का असर सामान्य गति से जारी रहेगा और तापमान में उतार-चढ़ाव सीमित रहने की उम्मीद है। Bihar News:पटना में बढ़ते ठंड के कारण सभी स्कूलों का समय बदला, अब सुबह आठ बजे से पहले नहीं होगी पढ़ाई भागलपुर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8.4डिग्री सेल्सियस सबौर (भागलपुर) में रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान 22से 28.1डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.4से 15.6डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। पटना का अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री और न्यूनतम 13.7डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे के मामले में पूर्णिया में न्यूनतम दृश्यता 400 मीटर दर्ज की गई, जबकि पूरे राज्य में वर्षा शून्य रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 05:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Weather News: पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा, कनकनी भी बढ़ी; जानिए अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #WeatherForecast #BiharWeather #PatnaWeather #Today'sTemperature #LocalNews #BiharTemperature #SubahSamachar