Bihar Weather: पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी, आठ डिग्री तक पहुंचा पारा; कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट, कुछ कैंसिल

बिहार में पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है। हवा की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटे से चल रही है। रविवार देर रात और आज सुबह काफी ठंड महसूस हुई। कई जिलों में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। इधर, पटना, बेगूसराय, रोहतास, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, भागलपुर, बांका समेत कई जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा, जिसके कारण बाइक और कार चालकों को दृश्यता कम होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। दृश्यता कम होने के कारण सात ट्रेनें देर से पहुंची। इनमें डिब्रूगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, झाझा दानापुर फास्ट पैसेंजर, श्रमजीवी एक्सप्रेस, कोलकाता गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं रेलवे की ओर से कोहरे को देखते हुए दिल्ली से जाने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है इनमें उपासना एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस आज रद्द हैं। वही महानंदा एक्सप्रेस 11, 14 और 18 दिसंबर को रद्द की गई। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पछुआ हवा के सक्रिय होने से अगले दो घंटों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक की और गिरावट आ सकती है। ऐसे में सुबह और रात की ठिठुरन और बढ़ेगी। इसीलिए हर हाल में गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें। Bihar: राजगीर आयुध निर्माणी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एजेंसियां अलर्ट; ISI व तमिलनाडु का ईमेल में जिक्र शेखपुरा में सबसे ज्यादा ठंड पड़ेगा पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) और शेखपुरा में दर्ज किया गया, जबकि राज्य का अधिकतम तापमान 23.8 से 27.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। इसी अवधि में अधिकतम तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की सूचना नहीं मिली। न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम 08.4 डिग्री सेल्सियस शेखपुरा में दर्ज किया गया, जबकि राज्य का न्यूनतम तापमान 08.4 से 15.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। न्यूनतम तापमान में भी कोई खास परिवर्तन नहीं देखा गया। पूर्णिया में 450 मीटर की न्यूनतम दृश्यता दर्ज की गई और वर्षा रिकॉर्ड शून्य रहा। दो डिग्री तक तापमान में गिरावट के आसार मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले सात दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। सुबह के समय एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर के कोहरे की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान में अगले चार से पांच दिनों तक किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी अगले तीन से चार दिनों तक दो डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। अगले दो दिनों तक सुबह हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 09:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar Weather: पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी, आठ डिग्री तक पहुंचा पारा; कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट, कुछ कैंसिल #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar