बिजनौर: घर से बुलाकर ले गए दोस्त, फिर धारदार हथियार से हत्या, लहूलुहान हालत में मिली युवक की लाश

कुछ युवक पहले अपने दोस्त को घर से बुलाकर ले गए और फिर उसकी धारदाक हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने युवक का शव लहूलुहान हालत में बरामद किया है। नजरपुर गांव में पड़ी मिली लाश बिजनौर जनपद में चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव अलावलपुर निवासी युवक विशाल उर्फ गोलू (22) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उसका लहूलुहान शव गांव नजरपुर में पड़ा मिला है। पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। मृतक के भाई ने तीन को नामजद कर चार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव अलावलपुर निवासी कार्तिक शर्मा पुत्र हृदेश शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे गांव नजरपुर निवासी दो युवक मकान पर आए और उसके भाई विशाल उर्फ गोलू को अपने साथ कहीं ले जाने लगे। उन्होंने ले जाने का कारण पूछा तो आरोपियों ने बताया कि कुछ काम से जा रहे हैं, कुछ देर में वापस आ जाएगें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिजनौर: घर से बुलाकर ले गए दोस्त, फिर धारदार हथियार से हत्या, लहूलुहान हालत में मिली युवक की लाश #CityStates #Crime #Bijnor #BijnorCrimeNews #BijnorPolice #UpPolice #MurderInBijnor #BijnorSp #SubahSamachar