UP: पूजा तुम कहां हो…? 17 साल के प्यार की तलाश में अरुण ने भर दी दीवारें, बिजनौर में जगह-जगह लगे पोस्टर

बिजनौर शहर में इन दिनों एक रहस्यमयी पोस्टर चर्चा में है, जिस पर लिखा है-पूजा तुम कहां हो… अब आ जाओ, तुम्हें 17 साल से ढूंढ रहा हूं।' सफेद ए-4 पेपर पर लाल पेन से लिखी यह चिट्ठी जैसे किसी निजी दर्द की सार्वजनिक पुकार हो। पोस्टर के आखिर में 'अरुण बिजनौर' लिखा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पोस्टर उसी ने लगाए हैं या किसी ने उसका नाम इस्तेमाल किया है। यह भी पढ़ें:UP:शादी के बाद से ही थी पत्नी से अनबन ससुराल जाने से बचता था बाबूराम; दो बच्चों संग दी जान; खुला बड़ा राज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 11:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पूजा तुम कहां हो…? 17 साल के प्यार की तलाश में अरुण ने भर दी दीवारें, बिजनौर में जगह-जगह लगे पोस्टर #CityStates #Bijnor #BijnorPosters #पूजातुमकहांहो #ArunBijnor #MysteriousPostersUp #बिजनौरप्रेमकहानी #17SaalSeDhoondhRahaHoon #UpPoliceInvestigation #ViralPostersBijnor #SubahSamachar