Kangra News: सड़क पर बैल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

रैत (कांगडा़)। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरवार रात गगल एयरपोर्ट के मुख्य गेट के सामने बाइक और बैल की टक्कर में शाहपुर के दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अक्षय कुमार (29) पुत्र चुनी लाल निवासी भटेच्छ और पवन कुमार (36) पुत्र रमेश कुमार निवासी टुंडू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों गगल की तरफ जा रहे थे कि अचानक सड़क पर आए बैल से उनकी बाइक टकरा गई। गंभीर रूप से घायल दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोग लंबे समय से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशुओं की समस्या उठा रहे हैं। गगल पुलिस थाना के तहत सड़क मार्ग पर दो युवकों को घायल अवस्था में टांडा भेजा गया था, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। -उधम सिंह राजपूत, थाना प्रभारी गगलजागरूक पाठक ने भी उठाया था मुद्दापठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात के समय आवारा पशु झुडों में खड़े रहते हैं। इसको लेकर 25 अगस्त को अमर उजाला के एक पाठक ने मेरी आवाज सुनो कॉलम के माध्यम से सड़क पर घूमने वाले इन आवारा पशुओं की समस्या को उठाया था। साथ ही आशंका जताई थी कि सड़क पर घूम रहे यह आवारा पशुओं के वजह से अनहोनी हो सकती है। बावजूद इसके प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया, जिसका खामियाजा दो युवकों को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सड़क पर बैल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar