Kurukshetra News: ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

लाडवा। लाडवा-हिनौरी रोड पर शुक्रवार रात करीब नौ बजे एक ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान करनाल के हिनौरी गांव निवासी अंकुश (29) के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के अनुसार अंकुश एक कंपनी में नौकरी करता था और उसके पिता पवन कुमार लाडवा में एक तेल फैक्ट्री में कार्यरत हैं। शुक्रवार रात अंकुश अपनी बाइक से किसी काम के सिलसिले में लाडवा की ओर आ रहा था। लाडवा-हिनौरी रोड पर एक ऑटो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत लाडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान अंकुश ने दम तोड़ दिया। थाना लाडवा के प्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उनके आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 03:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत #BikeRiderDiesAfterCollidingWithAuto #SubahSamachar