Jalandhar News: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी फिरोजपुर। गुरुहरसहाए के गांव चप्पा अड़िकी के बस स्टाॅप के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।गांव जुवाए सिंह वाला निवासी कुलविंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह और उसके पिता मंगल सिंह अलग-अलग बाइक पर गुरुहरसहाय से गांव गुदड़ढंढी रोड की तरफ जा रहे थे। गांव चप्पा अड़िकी के बस स्टॉप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उसके पिता की बाइक में टक्कर मार दी। इससे उसके पिता बाइक समेत सड़क पर गिर गए। ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उसके पिता को कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:41 IST
Jalandhar News: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत #BikeRiderDiesAfterCollidingWithTractor-trolley #SubahSamachar