Mahendragarh-Narnaul News: बाइक सवार युवकों ने एक युवक पर किया हमला, घायल

नारनौल। पुरानी कचहरी मैदान में कुछ बाइक सवार युवकों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान युवकों ने हवाई फायर भी किया। जिसमें गोली अन्य युवक को लगी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को दी शिकायत में गांव हसनपुर निवासी मोहित ने बताया कि वीरवार सुबह करीब 12 बजे वह अपने मित्र के सैंटी के साथ पुरानी कचहरी मैदान में किसी से मिलने के लिए गए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 20-25 युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर आए और उन्होंने उस पर हमला कर दिया। जिसमें हाथ-पांव व सिर पर चोटें आई। घायल युवक ने बताया कि इस दौरान उन युवकों में एक युवक ने हवाई फायर भी किया। जिसमें वहां से गुजर रहे नांगल पीपा निवासी विक्रांत के कंधे से गोली आर-पार निकल गई। इसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं घटना के बाद डीएसपी नरेंद्र सांगवान सहित सीआईए व शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर घायल युवकों से घटना की जानकारी जुटाई। घायल युवकों ने नितिन, रोहित, अक्षय व भूपेंद्र उर्फ सूखा सहित 20-25 अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की।कुछ युवकों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट कर हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। हवाई फायर में एक युवक घायल भी हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। -नरेंद्र सांगवान, डीएसपी नारनौल।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime Narnaul



Mahendragarh-Narnaul News: बाइक सवार युवकों ने एक युवक पर किया हमला, घायल #Crime #Narnaul #SubahSamachar